कोलकाता, 14 जून। स्कूल में नौकरी के एवज में पैसे लेने के मामले में मुख्य आरोपित और पिछले दो साल से न्यायिक हिरासत में बंद पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की हालत बिगड़ गई है प्रेसिडेंसी जेल के अधिकारियों ने गुरुवार को राज्य द्वारा संचालित एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को पत्र लिखकर पार्थ के उचित उपचार की सिफारिश की थी। जेल विभाग के सूत्रों ने बताया कि उच्च रक्तचाप के अलावा चटर्जी के हाथ-पैर सूज गए हैं, जिसके लिए उन्हें उपचार की जरूरत है।
हाल ही में, मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व शिक्षा मंत्री के अप्रत्यक्ष रूप से कब्जे वाली छह अतिरिक्त संपत्तियों का पता लगाया है। ये संपत्तियां बीरभूम जिले के बोलपुर में स्थित हैं और इनका मौजूदा बाजार मूल्य करोड़ों रुपये है। सूत्रों ने बताया कि छह संपत्तियों में से पांच जमीन के प्लॉट हैं और बोलपुर में एक घर है।