कोलकाता, 10 जून। पश्चिम बंगाल के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार के संदिग्ध हत्यारे से पूछताछ के बाद कंकाल का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया है। सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया है कि दक्षिण 24 परगना जिले में एक नहर के पास से मानव हड्डियों के कुछ हिस्से बरामद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि संदिग्ध मोहम्मद सियाम हुसैन से पूछताछ के बाद ये हड्डियां भांगर के कृष्णामती गांव में बागजोला नहर के दक्षिण-पूर्वी तट से बरामद की गईं। हुसैन को पिछले दिनों नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे शुक्रवार को भारत प्रत्यर्पित किया गया था। उसे शनिवार को पश्चिम बंगाल लाया गया। इस अधिकारी का कहना है कि चिकित्सकों और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक हड्डियों के हिस्से इंसान के हैं। यह बांग्लादेशी सांसद के हैं या नहीं, यह कंफर्म करने के लिए फॉरेंसिक और डीएनए जांच कराई जाएगी। इस संबंध में बिजॉयगंज बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। बांग्लादेशी राजनेता के शरीर के अन्य अंगों की तलाश की जा रही है।

सीआईडी ने इससे पहले न्यू टाउन इलाके के एक फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मांस के टुकड़े बरामद किए थे, इनका वजन लगभग 3.5 किलोग्राम था। इसी जगह पर सांसद को आखिरी बार 12 मई को देखा गया था।सीआईडी के अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश के सांसद की बेटी डीएनए जांच के लिए अगले सप्ताह कोलकाता पहुंच सकती है। उसे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात की एक स्थानीय अदालत ने सीआईडी की 14 दिन की हिरासत में भेजा । उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे।