अलीपुरद्वार, 21 दिसंबर । जिले के मदारीहाट इलाके में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में अचनाक आग लग गई। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना बीरपाड़ा दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की एक इंजन ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग को बुझाया। आग लगने से शुक्रवार देर रात घंटों सड़क जाम रही।
प्रत्यक्षदर्शी प्रसेनजीत पाल ने बताया कि भूटान से आ रही एक 18 पहिया ट्रेलर अचानक सड़क पर पलट गई। घटना के बाद ट्रेलर के तेल टैंक में आग लग गई। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सड़कों के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। बाद में बीरपाड़ा दमकल केंद्र से एक इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।