मुर्शिदाबाद, 13 मई। जिले के शमशेरगंज थाना अंतर्गत देवीदासपुर से सटे जोतकाशी स्थित आम के बगीचे से सोमवार रात दो बाल्टी ताजा बम बरामद किए गए। मंगलवार सुबह खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जोतकाशी इलाके के नजदीक स्थित ऐश पौंड से राख हटाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद चल रहा है। कथित तौर पर, स्थानीय अपराधी मीर मोजम्मल उर्फ ​​मदन मीर ने इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपने घर के पास बड़ी संख्या में ‘बॉल बम’ जमा कर रखे थे। बम विस्फोट होने से सोमवार सुबह दो बच्चे घायल हो गए थे। मंगलवार को बम बरामद होने से स्थानीय निवासी डरे हुए हैं।

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुती और शमशेरगंज में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद जिला पुलिस की विशेष टीम सभी थाना क्षेत्रों में बम बरामदगी के लिए विशेष अभियान चला रही है। पुलिस का अनुमान है कि अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में गुप्त रूप से बम फेंक रहे हैं।

रफीकुल इस्लाम नामक एक ग्रामीण ने बताया कि मंगलवार सुबह मुझे पुलिस से पता चला कि बगीचे से दो बाल्टी बम बरामद किए गए हैं। यदि पुलिस ने ध्यान नहीं दिया होता तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। इसके पहले शमशेरगंज के मलांचा गांव में सोमवार सुबह ‘रंगीन बम’ को गेंद समझकर खेलने के दौरान दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।