
नदिया, 13 अगस्त । जिले के चापड़ा थाना इलाके में एक तृणमूल पंचायत सदस्य के पति को बलात्कार के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता का दावा है कि उसका पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ है। मंगलवार रात तृणमूल नेता उनके घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। महिला ने तुरंत चीखना शुरू कर दिया। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी दौड़े और तृणमूल नेता को पकड़ लिया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपित तृणमूल नेता को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को इलाज के लिए चापड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद इलाके में व्यापक तनाव का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित की पत्नी स्थानीय ग्राम पंचायत की सदस्य भी है। आरोपित को बुधवार को कृष्णानगर जिला अदालत में पेश किया गया। साथ ही, पीड़िता का गोपनीय बयान भी दर्ज किया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं, पीड़िता ने आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग की है।