नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। पंचायती राज मंत्रालय 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडी एंड पीआर) हैदराबाद में ‘ईज़ ऑफ लिविंग: जमीनी स्तर पर सेवा प्रदायगी को बढ़ावा देना’ विषय पर पंचायत सम्मेलन का आयोजित कर रहा है।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पंचायत सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीण भारत में अंतिम छोर तक सेवा की पहुंच में सुधार लाने और कुशल गवर्नेंस को गति देने के लिए राज्य-विशिष्ट रणनीतियों, सर्वोत्तम प्रथाओं और विचारों को साझा करना है। सत्र में भाषा अनुवाद के लिए भाषिणी, संचार के लिए यूनिसेफ के रैपिडप्रो और ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए सर्विस प्लस को कॉन्फ़िगर करने जैसे डिजिटल सार्वजनिक उपकरणों का उपयोग जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा।

पंचायती राज मंत्रालय पंचायत सम्मेलन के हिस्से के रूप में ‘ईज़ ऑफ लिविंग: जमीनी स्तर पर सेवा प्रदायगी को बढ़ावा देना’ विषय पर चार क्षेत्रीय कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। हैदराबाद में मंगलवार को होने वाली चार कार्यशालाओं की शृंखला में पहली कार्यशाला है जिसमें सात राज्यों- आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा और तेलंगाना के प्रतिनिधि शामिल होंगे।