
कोलकाता के पर्यटन कारोबार पर मंदी के बादल
कोलकाता, 23 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले का असर देश के पर्यटन कारोबार पर दिखने लगा है। हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन पश्चिम बंगाल के हैं। इनमें दो कोलकाता के निवासी हैं। इस घटना के बाद पर्यटकों में भय का माहौल है और कोलकाता की प्रमुख पर्यटन एजेंसियों को लगातार फोन आ रहे हैं- कश्मीर यात्रा रद्द करने और हिमाचल प्रदेश की बुकिंग कराने की मांग बढ़ गई है।
पर्यटन कंपनियों के अनुसार, लोग न सिर्फ कश्मीर के हालात के बारे में जानकारी ले रहे हैं बल्कि पहले से की गई बुकिंग भी रद्द कर रहे हैं। कुछ लोग सीधा हिमाचल प्रदेश की ओर जाने की तैयारी कर रहे हैं। कई परिवार अब अकेले कश्मीर जाने से कतरा रहे हैं और समूह यात्राओं को प्राथमिकता देने लगे हैं।
कोलकाता की एक प्रमुख यात्रा कंपनी के प्रमुख रक्तिम रॉय ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को उनकी कंपनी के 38 पर्यटक पहलगाम में थे। सौभाग्यवश, वे होटल में लंच के दौरान मौजूद थे, जिससे हमले से बच गए। उन्होंने बताया कि जम्मू की सड़कें बंद होने के कारण पर्यटकों को मुगल रोड के जरिए वापस लाया जा रहा है। मई महीने के लिए कश्मीर की कई बुकिंग पहले से है लेकिन अब लोग धीरे-धीरे बुकिंग रद्द कर रहे हैं।
विमान कंपनियों ने 30 अप्रैल तक की बुकिंग रद्द करने पर अतिरिक्त शुल्क न लेने का ऐलान किया है, जिससे और लोग कश्मीर की यात्रा से पीछे हट सकते हैं।