उदयपुर, 7 अक्टुम्बर। राजस्थान के उदयपुर में चातुर्मास कर रहे राष्ट्रसंत जैनाचार्य ललितप्रभ एवं चन्द्रप्रभ महाराज के सानिध्य में पदयात्रा संघ मेवाड के प्रमुख तीर्थधाम केसरियानाथ तीर्थ तक जाएगा।

यह पांच दिवसीय यात्रा संघ 30 नवम्बर को उदयपुर से प्रस्थान करेगा और 4 दिसम्बर को केसरियानाथ जी तीर्थ में पहुंचेगा। इस पदयात्रा संघ में 500 से अधिक श्रद्धालु भाग लेगे। पदयात्रा संघ की सुचारू व्यवस्था के लिए लोक कल्याणकारी चातुर्मास समिति एवं  वासुपुज्य महाराज मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में एक विशिष्ट संघ यात्रा सेवा समिति का गठन कर दिया गया है।

राष्ट्र-संत ललितप्रभ महाराज ने बताया कि केसरिया जी मेवाड़ का वह पावन तीर्थ है जहाँ देश भर से हजारों श्रद्धालु आते हैं और वहां के मूलनायक सर्वकामना पूरक महान चमत्कारी आदिनाथ भगवान की प्रतिमा को बड़ी मात्रा में केसर चढ़ाते हैं, इसलिए इस तीर्थ को केसरिया जी कहा जाता है।