
कोलकाता, 28 मार्च । कोलकाता के पद्मपुकुर लेन में गुरुवार रात आग लगने की घटना सामने आई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह आग किसी दुर्घटना का परिणाम नहीं, बल्कि प्रमोटर द्वारा रची गई साजिश है।
रात करीब 9:30 बजे पद्मपुकुर लेन के एक घर में अचानक आग भड़क उठी। उस समय घर के अंदर लोग मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत शोर मचाया। आसपास के लोग भी दहशत में आ गए और तुरंत घर खाली कर दिया गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, फिर दमकल की मदद से स्थिति काबू में आई।
आग लगने की असली वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन घर के निवासियों का कहना है कि एक प्रमोटर लंबे समय से इस संपत्ति पर नजर गड़ाए हुए था। उन्होंने दावा किया कि प्रमोटर उन पर घर खाली करने का दबाव बना रहा था, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे। पीड़ितों का आरोप है कि इलाके में डर और दहशत फैलाने के लिए जानबूझकर आग लगाई गई। इस मामले को लेकर बालीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और यदि कोई साजिश सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस ने घर को घेर लिया है और मामले की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आग दुर्घटनावश लगी या फिर यह किसी साजिश का हिस्सा थी।