पश्चिम सिंहभूम, 6 जुलाई । पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे लोगों से भरा छोटा हाथी(टाटा मैजिक)वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 20 लोग घायल हो गए। 11 गंभीर घायलों को जमशेदपुर रेफर किया गया है।

जिला के पांड्राशाली ओपी थाना अंतर्गत बड़ा थोलको के पास रविवार दोपहर करीब 3 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे लोगों से भरा छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में ऊपर नीचे मिलाकर कुल 28 लोग सवार थे। हादसे में 20 लोग घायल हो गए।

घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने 11 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं बाकी घायलों का इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना अंतर्गत कुलुपटांगा गांव के 28 लोग एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए छोटा हाथी वाहन से चाईबासा जा रहे थे। वाहन पूरी तरह ओवरलोड था। बड़ा थोलको के समीप मोड़ पर वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया।

हादसे में आरती सुंडी (33), रिया केराई (16), गोविंद पड़ेया (17), अमन केराई (20), रीता देवगम (50), मंजू (23), कृति (2 ), सिल्ली केराई (17), साधु बोदरा (40), रितेश केराई (35) एवं टूरा पूर्ति (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने सभी गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए तत्काल जमशेदपर स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया। हादसे के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।