
पलामू, 5 अगस्त । जिले के पांकी प्रखंड के महुगांई और आसपास के ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क की बदहाली से तंग आकर सगालीम-आसेहार मुख्य सड़क को जाम कर दिया है।
इस दौरान ग्रामीणों ने माइंस संचालक और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क नहीं बनने से लोग काफी नाराज हैं। सड़क जाम के कारण दोनों छोर पर माइंस की गाड़ियों सहित अन्य वाहनों की लंबी कतार लगी रही। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय लोग विरोध में सडक पर डटे रहे।
वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि सगालीम से आसेहार जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है। माइंस से चलने वाले वाहनों के कारण सड़क पूरी तरह से कीचड़ और गड्ढे में तब्दील हो गई है। आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जान हथेली पर रखकर आवागमन करते हैं। पैदल चलना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सगालीम से आसेहार जाने की दूरी करीब छह किलोमीटर है, लेकिन इस दूरी को तय करने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगता है। आए दिन दुर्घटनाएं होती है। एंबुलेंस इस गांव में आने से कतराती है।
समाजसेवी प्रदीप प्रजापति ने कहा कि जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती है, तब तक सड़क जाम रहेगा। माइंस संचालक की लापरवाही के कारण सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। आसेहार में मेसर्स रेयाज अहमद खान स्टोन क्रशर माइंस और मेसर्स कुमार सौरभ स्टोन क्रशर माइंस चल रहा है। दोनों माइंस से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन इसी सड़क से हो रहा है, जिससे सड़क जर्जर हो गयी है। माइंस संचालक सड़क की मरम्मत नहीं करते।
ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि यदि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो अबकी बार डीसी कार्यालय के समक्ष माइंस संचालक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को ग्रामीणों ने इसी सड़क पर धनरोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद माइंस संचालक और जिला प्रशासन ने कोई पहल नहीं की। थक हार कर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। ग्रामीण सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
सड़क जाम करने वालों में समाजसेवी प्रदीप प्रजापति, आदित्य भुइयां, शंकर भुइयां, विनोद मोची, लालो साव, नंदू मिस्त्री, विनय प्रजापति, चंदन प्रजापति, विनय यादव, दीपू कुमार सहित अन्य शामिल थे।