बीकानेर, 18 अगस्‍त। टीम आवर फॉर नेशन की ओर से व्यास पार्क, 17 अगस्‍त रविवार को जसोलाई में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में स्थानीय लोगों का उत्साहपूर्ण सहयोग मिला।

टीम प्रमुख सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने टीम के लिए नाश्ते की व्यवस्था की, किंतु टीम सदस्यों ने विनम्र अनुरोध किया कि इस प्रकार की सेवा से बचा जाए क्योंकि आवर फॉर नेशन टीम की मूल भावना केवल स्वच्छता सेवा है, न कि सुविधा लेना।

बीकानेर सेवा योजना टीम  राजकुमार व्यास के नेतृत्व में इस सफाई अभियान से जुड़ी। टीम ने संकल्प लिया कि यह पार्क अगले 3-4 रविवार में पूर्ण रूप से स्वच्छ कर दिया जाएगा। यहाँ प्रतिदिन सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक और खेल के लिए आते हैं, इसलिए इसे हर हाल में साफ रखना टीम का लक्ष्य है।

अभियान के दौरान टीम ने वॉक ट्रैक पर गिरे एक सूखे पेड़ के हिस्से को हटाया तथा स्थानीय लोगों द्वारा एकत्रित कचरे को भी साफ किया।

अभियान में सीए सुधीश शर्मा, सुशील यादव, बसंत, डॉ. विशाल मलिक, मोह. हसन, शनिला ख़ान, वंदना शर्मा, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, सुरभि शर्मा, डॉ. फ़ारूक, सीए वसीम रज़ा, मानक व्यास, भवानी सिंह राजपुरोहित, राकेश गुज़र, राजकुमार व्यास, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, योगेश बिस्सा, के.सी. ओझा, राधाश्री पुरोहित, जुगल ओझा, छोटूलाल चूरा, गिरिराज हर्ष, सिद्धार्थ व्यास, हरिकिशन चांडक, डॉ. नंद किशोर पुरोहित ने सक्रिय रूप से भाग लिया।