
सिलीगुड़ी, 23 मार्च । स्वर्गीय समर चक्रवर्ती की याद में सिलीगुड़ी में कला प्रदर्शनी और चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह चित्रांकन प्रतियोगिता रविवार को सिलीगुड़ी तराई तारापद आदर्श विद्यालय परिसर में आयोजित की गयी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार व अन्य उपस्थित थे।
इस चित्रकला प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के विभिन्न हिस्सों से चित्रकारों ने भाग लिया। उन्होंने चित्रांकन के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। चित्रकला प्रतियोगिता के अंत में सभी को सम्मानित किया गया।