काठमांडू, 20 मई। नेपाल की संसद में विपक्षी दलों के गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने सोमवार को सदन में विश्वास मत पेश किया है। सहकारी घोटाले की जांच के लिए संसदीय समिति पर सहमति नहीं बन पाने के कारण संसद में विपक्षी दलों का हंगामा आज भी हो रहा है। इस बीच विश्वास का मत लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

प्रतिनिधि सभा की कार्यसूची में आज प्रधानमंत्री की ओर से विश्वास मत पेश करने का कार्यक्रम तय था लेकिन विपक्षी दलों ने सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नारेबाजी शुरू कर दी और स्पीकर के आसन के आगे जमा हो गए। सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले विपक्षी मोर्चा की बैठक में सदन की कार्रवाई अवरोध करने का फैसला लिया गया था।

स्पीकर देवराज घिमिरे ने सदन की कार्रवाई को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया। नेपाली कांग्रेस के प्रमुख सचेतक रमेश लेखक ने कहा कि सत्तापक्ष के साथ संसदीय जांच समिति पर सहमति हो गई थी लेकिन सदन में गृहमंत्री के बयान से माहौल और अधिक बिगड़ गया है। जब तक संसदीय जांच समिति पर सहमति नहीं बनती, तब तक नहीं सदन को नहीं चलने दिया जाएगा।