
नई दिल्ली, 1 दिसंबर । आज से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले विपक्षी इंडी गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने रविवार को संसद भवन परिसर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक की।
बैठक में राहुल गांधी, गौरव गोगोई, कमल हासन, प्रियंका चतुर्वेदी, रामगोपाल यादव, सैयद नसीर हुसैन समेत कई दलों के नेता शामिल हुए और संयुक्त रणनीति को अंतिम रूप दिया।
इससे पहले कांग्रेस ने रविवार देर शाम सोनिया गांधी की अध्यक्षता में अपनी संसदीय रणनीति समूह की बैठक की। इसमें मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, पी. चिदंबरम सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
विपक्ष शीतकालीन सत्र के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा, दिल्ली में हुए हालिया बम ब्लास्ट, मतदाता सूची के गहन पुनर्रीक्षण (एसआईआर) और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।





