
पश्चिम सिंहभूम, 7 मई । पश्चिम सिंहभूम जिले में पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की अस्मिता, साहस और संकल्प का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन मासूम जिंदगियों के न्याय का परिणाम है जो पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुईं।
गागराई ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया है कि भारत अब शब्दों से नहीं, सर्जिकल और मिसाइल स्ट्राइक से जवाब देता है। भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर जैसे ठिकानों पर किए गए हमलों को उन्होंने आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार बताया।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अमर बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है और भारत का बदला लेने का संकल्प भी। अब भारत चुप नहीं रहता, जवाब देता है वह भी चुन-चुन कर।
गागराई के अनुसार, “यह बदलते भारत का संदेश है। हम सहते नहीं, संहार भी करते हैं।