
पूर्वी सिंहभूम, 19 जुलाई । दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर सहित आसनसोल, आद्रा, बरजुड़ी और अन्य रूटों की कई मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने और आंशिक रूप से समाप्त करने की घोषणा की है। टाटानगर से आसनसोल और बांकुरा के बीच चलने वाली 68055/68060 (टाटानगर-आसनसोल-बांकुरा) मेमू पैसेंजर ट्रेन 21, 25 और 27 जुलाई को आद्रा स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी, जिसके कारण आद्रा से आसनसोल और वापस आद्रा के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।
इसी प्रकार 68045/68045 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू पैसेंजर ट्रेन 21, 22, 24, 25, 26 और 27 जुलाई को रद्द रहेगी। 18019/18020 (झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम) मेमू ट्रेन भी 21 और 23 जुलाई को रद्द रहेगी। 68061 (आसनसोल-बांकुरा) मेमू पैसेंजर ट्रेन 22, 24 और 26 जुलाई को आद्रा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी, यानी आसनसोल से आद्रा के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।
इसके अलावा 68079/68080 (बरजुड़ी-चंद्रपुरा-बरजुड़ी) मेमू पैसेंजर ट्रेन 21 और 25 जुलाई को महुदा स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी, जिससे महुदा से चंद्रपुरा के बीच ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति अवश्य जांच लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। इन रद्द और आंशिक रद्द ट्रेनों के कारण टाटानगर समेत आस पास के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।