उधमपुर, 10 अप्रैल । सुरक्षाबलों ने जम्मू संभाग के उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में रात भर की घेराबंदी के बाद आतंकियों की तलाश में गुरुवार को अभियान और तेज कर दिया है। इन इलाकों में सक्रिय आतंकवादियों पर नज़र रखने के लिए अतिरिक्त मजबूती के साथ तलाशी अभियान चलाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित होने के बाद बुधवार को उधमपुर जिले के जोफर-मार्टा बेल्ट और किश्तवाड़ जिले के चटरू बेल्ट में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद रात भर घेराबंदी की गई। उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों के जोफर-मार्टा जंगलों और नायदगाम-चतरू बेल्ट में तलाशी अभियान फिर से शुरू हो गया है, जहां दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की संभावना है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि उधमपुर में दो घंटे तक गोलीबारी के बाद रात को अतिरिक्त तैनाती के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। एसएसपी ने कहा कि ऊंचे पहाड़ों, एक नदी और घने जंगलों के कारण यह इलाका दुर्गम है, जहां वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसी बीच एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को किश्तवाड़ जिले के चटरू वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद नायदगाम इलाके में आतंकवादियों के साथ थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि इलाके में घेराबंदी मजबूत कर दी गई है। कठुआ जिले के सान्याल इलाके में 24 मार्च को अभियान शुरू होने के बाद से तीन मुठभेड़ों के बाद पिछले 17 दिनों से पुलिस और सुरक्षाबल एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने वाले आतंकवादियों पर नज़र रख रहे हैं। 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और चार पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे।