शव बरामद

पूर्वी सिंहभूम, 30 दिसंबर ।  पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीपोखर–तिरिंग मुख्य मार्ग पर रासुनचोपा के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार हेंसडा पंचायत के बड़ा बागलता निवासी बरुन दास (25 वर्ष) और छोटा बागलता निवासी युधिष्ठिर दास बुलेट हंटर से हल्दीपोखर की ओर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रासुनचोपा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद बरुन दास को मृत घोषित कर दिया, जबकि युधिष्ठिर दास की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

हादसे के बाद कोवाली पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुर्घटना के बाद फरार अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्रों में जांच कर रही है।