लातेहार, 20 मई ।जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीरम गांव में स्थित ईंट भट्ठा के पास आकाशीय बिजली गिरने से

एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए। मृतक मजदूर की पहचान कन्हैया लाल (55) के रूप में हुई है। जबकि घायलों में सुखलाल कंवर, लीलाधर साय, योगेश्वरी कुमारी और जानकी कवर शामिल है। सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के मसलिया गांव के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सभी मजदूर भट्ठा पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी जब तक मजदूर कुछ समझ पाते तब तक आकाशीय बिजली गिर गयी।

घटना में मजदूर कन्हैया लाल सहित अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में सभी मजदूरों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने कन्हैया लाल को मृत घोषित कर दिया । शेष अन्य घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि सावधानी के तौर पर सभी को चिकित्सकों की देखरेख में अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।