कोलकाता, 20 नवंबर। ‘रचनाकार’ एवं राजस्थान सूचना केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में “एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार दोपहर एक बजे राजस्थान सूचना केंद्र सभागार कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है।

रचनाकार के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चौधरी (अग्रवाल)  एवं राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने बताया कि राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री  मदन दिलावर के साान्निध्‍य में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कोलकाता के विशिष्ट गणमान्य प्रवासी राजस्‍थानी उद्योगपति, समाजसेवी एवं विद्वान, साहित्यकार एवं शिक्षा को समर्पित व्यक्तित्व सम्मिलित होंगे।

गंगामिशन के अध्यक्ष प्रह्लाद राय गोयनका एवं राजस्थान सरकार के प्रमुख शिक्षा सचिव वरिष्ठ आई ए एस कृष्ण कुणाल सहित राजस्थान बंगाल मैत्री परिषद के उपाध्यक्ष नारायण जैन, जय प्रकाश सेठिया, माहेश्वरी पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वनाथ चांडक, प्रबुद्ध साहित्यकार राजेन्द्र केडिया, कोलकाता क्रियेटिविटि सेंटर (इमामी) की डायरेक्टर प्रमीला शाह, पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाङी सम्मेलन के जनरल सेक्रेटरी किशन किल्ला कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी होंगे। वरिष्ठ साहित्यकार भाषाविद एवं राजस्थानी प्रचारणी सभा के अध्यक्ष रतन शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ।