रामगढ़, 18 सितंबर। रामगढ़ जिले के भदानीनगर स्थित चिकोर दुमहान गढ़ा में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन स्कूली छात्राएँ गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार, काशी प्रजापति अपनी मोटरसाइकिल से बेटी पूनम कुमारी, संजू कुमारी और रिंकू कुमारी को लेकर ज्ञान ज्योति विद्यालय से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. अनूप टोप्पो (सीएमओ) ने काशी प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।