बीरभूम, 28 दिसंबर । बीरभूम जिले के कांकरतला थाना इलाके में कछुए का मांस और खिचड़ी खाने से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक ही परिवार के छह सदस्यों को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बात की जांच की जा रही है कि इस मांस को खाने से कोई और बीमार हुआ या नहीं। मृतक का नाम स्वाधीन बागदी (48) था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनकी मौत फूड पॉइजनिंग समेत कई शारीरिक समस्याओं के कारण हुई। मृतक की पत्नी मटरा बागदी और रिश्तेदार भुवन बागदी और पटा बागदी दुबराजपुर अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा तीन अन्य लोग स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं।
उल्लेखनीय है कि एक ही परिवार लोगों को दो दिन पहले कछुए का मांस और खिचड़ी खाने के बाद उल्टी और दस्त होने लगा। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से स्वाधीन और मटरा बागदी की हालत बिगड़ने पर उन्हें सिउड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां स्वाधीन बाबू की शारीरिक स्थिति बिगड़ने पर उन्हें शुक्रवार रात बर्दवान मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई।
ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी सब्यसाची राय ने बताया कि मौत का कारण सिर्फ फूड पॉइजनिंग नहीं बल्कि अन्य शारीरिक समस्याएं भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बाकी तीन की हालत अब स्थिर है। उन्हें अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा। बाकी का इलाज दुबराजपुर अस्पताल में चल रहा है। हर कोई सुरक्षित है। सब्यसाची बाबू ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि गांव में और कोई बीमार तो नहीं है।