पूर्वी सिंहभूम, 1 अक्टूबर । टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार ले जाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। शराबबंदी वाले राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनज़र शराब की तस्करी बढ़ने की आशंका के बीच यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को मिली सूचना पर एक संदिग्ध युवक को सूटकेस के साथ पकड़ा गया। जांच के दौरान सूटकेस से लगभग 25 से अधिक बोतलें बरामद हुईं, जिनमें करीब 20 लीटर विदेशी शराब पाई गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोहर कुमार बताया, जो बिहार के लखीसराय जिले का निवासी है।
आरपीएफ ने उसकी पहचान की पुष्टि के बाद शराब की सभी बोतलें जब्त कर लीं और आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दीं। बुधवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पकड़े गए युवक ने स्वीकार किया कि वह पहले भी टाटानगर स्टेशन से शराब लेकर बिहार जा चुका है, जहां चुनावी माहौल और त्योहारों के कारण विदेशी शराब की भारी मांग रहती है। आरपीएफ ने बताया कि पर्व-त्योहार और चुनाव को देखते हुए स्टेशन परिसर में निगरानी और गश्ती अभियान को और तेज कर दिया गया है।
