श्रीनगर, 3 मई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले महीने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक गैर कश्मीरी कैब चालक पर हुए हमले की जांच के दौरान आतंकियों के एक सहयोगी (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है।

9 अप्रैल को दिल्ली निवासी टैक्सी चालक परमजीत सिंह पर शोपियां के पदपावन गांव में आतंकवादियों द्वारा लक्षित हमला किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह हमला हीरपुरा में डेनिश रिसॉर्ट में हुआ था, जो मुगल रोड पर पड़ता है और कश्मीर को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ता है।

शोपियां पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दानिश रिसॉर्ट्स में पदपावन गांव में हमले के मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट के साथ शोपियां पुलिस ने सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की 14 बटालियन के साथ मिलकर छोटीपोरा में 06 एके 47 राउंड, 2 सेल फोन की बरामदगी के साथ एक ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार करने में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।