
लातेहार, 12 जुलाई । सदर थाना क्षेत्र के घुटुवा गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश गंझू (27 ) के रूप में हुई है। मृतक सदर थाना क्षेत्र के सेमरी घुटुवा गांव का रहने वाला था । इस घटना में दो अन्य युवक भी घायल हो गए। जिनकी पहचान छोटू लोहरा और रूपलाल गंझू के रूप में हुई। दोनों घायल सेमरी गांव के रहने वाले हैं। घायलों का प्राथमिक इलाज लातेहार में किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजेश गंझू छह माह पहले तमिलनाडु में मजदूरी करने गया था। खेती का समय आने के बाद वह शनिवार को अपने अपने गांव लौट रहा था। वह गांव के बिल्कुल करीब पहुंच चुका था। इसी बीच अचानक जोरदार बारिश शुरु हो गयी। बारिश से बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे जाकर छुप गए। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीनों युवक घायल हो गये।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों युवकों को लातेहार अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद राजेश को मृत घोषित कर दिया । जबकि दोनों का इलाज चल रहा ।