पूर्वी सिंहभूम, 1 सितंबर । जिले के ग्रामीण क्षेत्र डूमरिया थाना स्थित कसमार गांव में कहासुनी के बाद हुई हिंसक वारदात में वृंदावन दत्ता (52) की मौत हो गई। मामूली विवाद ने देखते ही देखते ऐसा रूप ले लिया कि ग्रामीणों के बीच तनाव और दहशत का माहौल बन गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब सात से आठ बजे के बीच वृंदावन दत्ता की कुछ स्थानीय युवकों से बहस हो गई। विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने तलवार और डंडों से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृंदावन को परिजनों ने तत्काल टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतक की पत्नी अल्पना दत्ता के बयान पर डुमरिया थाना में 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपितों में ललीन मुखी, कार्तिक मुखी, मनोज मुखी, रोहित मुखी, ममतो मुखी, पूरा मुखी, लवली मुखी, पिंटू महंती और अरूपा महंती शामिल हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अब भी फरार हैं।

मृतक के भतीजे ने बताया कि विवाद अचानक शुरू हुआ और कुछ ही देर में मारपीट में बदल गया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।