पलामू, 21 मई । जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क के चौहान मोड़ के समीप मंगलवार देर शाम दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान हैदरनगर थाना क्षेत्र के बहेरा हरिजनवां टोला गांव निवासी रघुवर राम के पुत्र गोल्डन राम (19) के रूप में की गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उसे अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया जहां, चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार गोल्डन छतरपुर की ओर से जपला की ओर आ रहा था।  जपला की ओर से जा रही तेज रफ्तार टरसाइकिल और उसकी मोटरसाइकिल में आमने सामने की टक्कर हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर के बाद दूसरी बाइक का सवार घायल अवस्था में अपनी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।

घटना की खबर सुनकर अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आया। पुलिस ने दूसरी बाइक के चालक के बारे में जानकारी लेने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।