
सिलीगुड़ी, 20 नवंबर । सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार देर रात हासमी चौक इलाके में एक व्यक्ति को 30 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद वसीम है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सुचना पर सिलीगुड़ी थाने की एंटी-क्राइम विंग की पुलिस ने बुधवार रात हासमी चौक पर अभियान चलाया। वसीम को उस इलाके से स्कूटी से जाते समय पकड़ा गया। इसके बाद उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके बैग से 30 लाख रुपये नकद बरामद हुए। इतनी बड़ी रकम 500, 200 और 100 रुपये के नोटों के बंडलों में बंटी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार युवक भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के फुलबाड़ी इलाके में रहता था। वह इस बात का कोई अच्छा जवाब नहीं दे सका कि इतनी बड़ी रकम कहां ले जाई जा रही थी। सिलीगुड़ी शहर के बीचों-बीच इतनी बड़ी रकम बरामद होने की घटना से स्वाभाविक रूप से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।







