
सिलीगुड़ी, 25 मई । हिलकार्ट रोड स्थित ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हुए चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति को पानीटंकी चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अभिजीत भौमिक बताया गया है। वह सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्थित एक किराये के मकान में रहता है।पानीटंकी चौकी की पुलिस ने आरोपित को विधान मार्केट से गिरफ्तार किया है। आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने लाखों रुपए की आभूषण बरामद कर ली है।
उल्लेखनीय है कि गत 17 मई हिलकार्ट रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आए युवक ने बड़े शातिराना अंदाज़ में सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गए थे। जिसकी पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आनन-फानन में ज्वेलरी शॉप के मालिक ने सिलीगुड़ी पुलिस को इसकी सूचना दिया था। तब से सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से युवक की तलाश शुरू कर दी थी। 23 मई की शाम विधान मार्केट में युवक घूमते देखा गया। इसी सूचना पर पानीटंकी चौकी की पुलिस ने अभियान चलाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आज आरोपित युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया और चोरी की सोने की आभूषण बरामद कर ली। पानीटंकी चौकी की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।