चंडीगढ़, 19 जनवरी । प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक विशाल दीप से जुड़े छात्रवृत्ति घोटाला मामले में पंचकूला पुलिस ने एक आराेपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रिश्वत की रकम के लेन-देन में शामिल आरोपी कुलदीप शर्मा को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जांच अधिकारी रवि कुमार के अनुसार, यह मामला सेक्टर-16 निवासी विशाल बंसल की शिकायत पर दर्ज किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि ईडी के सहायक निदेशक विशाल दीप, मोनू गुज्जर और कार्तिक शर्मा के निर्देश पर कुलदीप शर्मा को पंचकूला में रिश्वत की रकम एकत्र करने की जिम्मेदारी दी गई थी। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी कार्तिक शर्मा और कुलदीप शर्मा रिश्ते में मामा-भांजे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है। छात्रवृत्ति घोटाले में रिश्वत के इस मामले ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।