नई दिल्ली, 06 अप्रैल। भाजपा के स्थापना दिवस पर युवा मोर्चा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के डिजिटल प्रचार हेतु क्यूआर कोड जारी किया। इसके साथ दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बाइक रैली आयोजित की गई।
शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने “मोदी ट्रांसफर्मिंग भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विकसित एक क्यूआर कोड जारी किया। जिस पर क्लिक करते ही मोदी सरकार की उपलब्धियों, गारंटियों एवं योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी जनता तक पहुंचेगी।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि “मोदी ट्रांसफर्मिंग भारत” के तहत पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जो कार्य किए गए हैं, उसको क्यूआर कोड के माध्यम से हम एक पल में देख सकते हैं। विकसित भारत की परिकल्पना को एक क्यूआर कोड के माध्यम से देखा जा सकेगा। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के सभी विधानसभाओं में क्यूआर कोड डिजिटल तकनीक को प्रचारित किया जायेगा तो वहीं आज की मोटर बाइक रैली हजारों नये युवाओं को भाजपा से जोड़ने का माध्यम बनेगी।
इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर त्यागी ने क्यूआर कोड के 50 दिन के प्रचार कार्यक्रम का विवरण रखा। युवा मोर्चा के महामंत्री गौरव चौरसिया, अरुण दराल एवं पुनीत शर्मा ने डिजिटल प्रचार से पत्रकारों को अवगत करवाया। वीरेन्द्र सचदेवा ने पहाड़गंज तेल मंडी के पास से आयोजित बाइक रैली को झंडी दिखा कर रैली श्रृंखला की शुरुआत की।