नई दिल्ली, 21 दिसंबर। विदेश मंत्रालय ने भारत में कथित धार्मिक उत्पीड़न को लेकर अमेरिकी संसद की एक समिति द्वारा जारी रिपोर्ट को निराधार और पक्षपात पूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि इस तरह की रिपोर्ट को हम कोई महत्व नहीं देते।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के यूएस कमीशन फॉर इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम ने अपनी नई रिपोर्ट में भारत को विशेष चिंता वाला देश बताया है। उसने बाइडन प्रशासन से भारत के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। यह एजेंसी पूरी दुनिया में धार्मिक स्वतंत्रता पर रिपोर्ट जारी करती है

खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू प्रकरण में भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों की ओर से जारी किए गए बयान के बारे में प्रवक्ता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से पहले के बयानों का हवाला दिया। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सांसदों ने स्वयं माना है कि भारत ने मामले की छानबीन करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।