सीएमओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
मीरजापुर, 18 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज किया। सीएमओ ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
विश्व हिंदू परिषद के राजगढ़ प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने मंगलवार को राजगढ़ थाने पर सोशल मीडिया पर 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी थी।
आरोप लगाया था कि न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खटखरिया में तैनात डा. अजित केसरवानी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 22 जनवरी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे आमजन तथा हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। यह पोस्ट कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के भी विपरित है।
पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के राजगढ़ प्रखंड अध्यक्ष ने एक चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।