सांसद ने की डीसी से  मुलाकात

पूर्वी सिंहभूम, 26 अगस्त । राजनीतिक झंडों पर कार्रवाई के विरोध में भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्‍व में आजसू पार्टी के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह सहित पार्टी के कई नेताओं ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल नेशहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से राजनीतिक दलों के झंडे लगे वाहनों पर की जा रही कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया और इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया।

मौकेे पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हाल के दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने बिना किसी आधिकारिक आदेश के कई राजनीतिक नेताओं के वाहनों से पार्टी झंडे उतरवाए हैं और उन पर चालान भी किया गया है। इस पर आपत्ति जताते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि यदि झंडा लगाने पर रोक संबंधी कोई परिपत्र राज्य सरकार की ओर से जारी की गई है तो उसकी जानकारी सभी राजनीतिक दलों को दी जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसी कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की गई, फिर भी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर केवल जुर्माना वसूला जा रहा है और पुलिस का रवैया पूरी तरह मनमाना हो गया है। उन्‍होंने कहा कि जिस तत्परता से आम लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है, वैसी सख्ती पुलिस अधिकारियों के वाहनों पर क्यों नहीं दिखाई जाती।

आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन विपक्षी दलों को निशाना बना रहा है। उन्होंने साफ कहा कि यह आचरण लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है और आजसू पार्टी इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस दौरान उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि ऐसी कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए और यदि कोई आदेश है तो उसे सार्वजनिक किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के साथ धनेश कर्मकार, अप्पू तिवारी, ललन झा, मंगल टुडू, चन्द्रश्वर पांडेय, विमल मौर्या, मंटू शुक्ला, अमित महतो सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

आजसू नेताओं ने चेतावनी दिया कि यदि प्रशासन ने इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप नहीं किया, तो पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।