कोलकाता, 10 सितंबर। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। अब भाजपा कूचबिहार में एक विरोध रैली में शामिल होगी। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि चार सितंबर को कूचबिहार जिले के माथाभांगा में “रात दखल” और “न्याय के लिए रोशनी” आंदोलन के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया। यह प्रदर्शन आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीजीटी महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर आयोजित किया गया था।
अधिकारी के अनुसार, “हमलावर टीएमसी के गुंडों” ने न केवल प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी की बल्कि उनके द्वारा बनाए गए चित्रों को भी जबरन सफेद कर दिया। अधिकारी ने इस हमले को “पूर्व नियोजित” और टीएमसी के कार्यकर्ताओं और गुंडों की ओर से सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया कृत्य बताया।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि वह माथाभांगा में जाकर “भर्त्सना जुलूस” में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह जुलूस टीएमसी के गुंडों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के खिलाफ है, जो राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी की क्रूरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि न्याय की मांग और इस प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।