
पलामू, 24 जुलाई ।झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार गुरूवार को सड़क मार्ग से पलामू जिले के विश्रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास को यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्ट्रेट की मनाद उपाधि भी दी।
राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल समेत पूरे सड़क मार्ग पर भरी संख्या में पुलिस बल और मैजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई। दीक्षांत समारोह से पूर्व विश्वविधालय परिसर में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों और सामाजिक चेतना का ज्ञान देना ही सर्वांगीण शिक्षा का उदाहरण है। राजभवन इसके लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई आवश्यक कार्य भी किया जा रहा है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए रघुवर दास ने मानद उपाधि मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि ये उनके लिए गौरव भरा क्षण है। जिस इलाके में पहले नक्सलियों की गोलियों की गूंज थी, आज वहां शिक्षा का अलख जग रहा है। यह बड़ा सुखद है। क्षेत्र में इसी तरह से तरक्की हो, इसकी हम कामना करते हैं।
मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, भाजपा नेता ईश्वर सागर चन्द्रवंशी, पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे।