
कोलकाता, 02 अप्रैल । कोलकाता में रामनवमी की शोभायात्रा में हथियार ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा की ओर से जारी निर्देशिका में कहा गया है कि यदि शोभायात्रा में कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर शामिल होगा तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
राज्य के एडीजी कानून-व्यवस्था जावेद शमीम ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि हावड़ा ग्रामीण और हावड़ा कमिश्नरेट क्षेत्रों में दो से नौ अप्रैल तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
लालबाजार सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को एक बैठक भी की है। पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस थानों के ओसी को निर्देश देते हुए कहा कि कोलकाता शहर में लंबे समय से डीजे पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान डीजे न बजाया जाए। मोटरसाइकिल पर रामनवमी की शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकेगी। यदि कोई भी व्यक्ति जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल होने की कोशिश करेगा तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। मनोज वर्मा के निर्देश के बाद, रामनवमी जुलूस के आयोजकों को विशिष्ट पुलिस थानों में बुलाया गया और उन्हें कलकत्ता उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।