नई दिल्ली, 04 जुलाई । अमेरिका के साथ भारत के अंतरिम व्यापार समझौते पर अभी सहमति नहीं बनी है। कृषि और वाहन क्षेत्र से जुड़े कुछ मुद्दों पर बातचीत अभी बाकी है। इसके 9 जुलाई से पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिका के साथ अंतरिम व्यापार समझौते पर वार्ता अंतिम चरण में है। इसके निष्कर्ष की घोषणा 9 जुलाई से पहले होने की उम्मीद है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन से वापस आ गया है। इस समझौते पर बातचीत जारी रहेगी।

भारतीय टीम 26 जून से 2 जुलाई तक अमेरिका के साथ अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए वाशिंगटन में थी। भारत ने अमेरिकी कृषि और डेयरी उत्पादों को शुल्क रियायत देने पर अपना रुख कड़ा कर लिया है क्योंकि ये राजनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र हैं। दोनों पक्ष उससे पहले वार्ता को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि ये बातचीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ट्रंप प्रशासन के पारस्परिक टैरिफ़ का निलंबन 9 जुलाई को समाप्त हो रहा है। अमेरिका ने 2 अप्रैल को भारतीय वस्तुओं पर 26 फीसदी का अतिरिक्त पारस्परिक शुल्क लगाया था, लेकिन इसे 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, अमेरिका की ओर से लगाया गया 10 फीसदी का बेसलाइन शुल्क अभी भी लागू है, लेकिन भारत अतिरिक्त 26 फीसदी शुल्क से पूरी छूट चाहता है।

———–