अंकारा, 07 नवंबर। तुर्किये के राष्ट्रपति प्रशासन ने मंगलवार को तुर्किये की धरती पर 10 लाख फिलिस्तीनियों को शरण देने करने पर राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच कथित समझौते की रिपोर्टों का खंडन किया।

उल्लेखनीय है कि तुर्किये में कई विपक्षी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एर्दोगन कथित तौर पर पैसे के बदले में दस लाख फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों को तुर्की में स्वीकार करने के लिए सहमत हुए।

दुष्प्रचार से निपटने के लिए प्रशासन के केंद्र ने एक बयान में कहा कि नेतन्याहू के बयान का हवाला देते हुए कुछ सोशल मीडिया पर साझा की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि एर्दोगन सहमत हैं कि 10 लाख फिलिस्तीनी तुर्किये के नागरिक बन जाएंगे और बदले में दो अरब डॉलर तुर्किये को मिलेंगे। यह सच नहीं है। राष्ट्रपति एर्दोगन द्वारा कोई बातचीत नहीं की गई है और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का ऐसा कोई बयान मौजूद नहीं है। ये दावे पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं।