प्रोत्साहन के रूप में 25-25 हजार रुपये की दी गई धनराशि

बीजापुर, 25 फ़रवरी। जिले में 23 लाख रुपये के इनामी चार नक्सली सहित नाै नक्सलियाें ने मंगलवार काे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बीजापुर के पुलिस उप महानिरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी और पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के समक्ष सरेंडर कर दिया।

सरेंडर करने वाले नक्सलियाें में पीएलजीए बटालियन क्षेत्र में सक्रिय आठ लाख रुपये के इनामी पार्टी सदस्य, एओबी डिवीजन में सक्रिय पांच लाख के इनामी एसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी एवं दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के पांच लाख रुपये के इनामी दो एसीएम कैडर के नक्सली शामिल हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियाें को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपये नगद राशि प्रदान की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियाें में वर्ष 2015 से सक्रिय लक्ष्मी माड़वी ऊर्फ खुटो (18), निवासी तिम्मापुर कर्कनपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, ,वर्ष 2013 से सक्रिय पुल्ली ईरपा ऊर्फ तारा ( 20), निवासी बेलमनेण्ड्रा पुजारीपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम शामिल है। इन्हीं के साथ वर्ष 2011 से सक्रिय भीमे मड़कम (24 वर्ष), निवासी मण्डीमरका वेंगुरपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, इनाम 5 लाख, वर्ष 2008 से सक्रिय रमेश कारम (24 ) निवासी एड़समेटा कारममीडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, इनाम 5 लाख ने भी सरेंडर किया है।

इसके अलावा सरेंडर करने वालों में सिंगा माड़वी ( 19) निवासी पेददा धमावरम पटेलपारा थाना पामेड़ , रामलू भण्डारी ऊर्फ रामू (27) निवासी मारूड़बाका भटटीपार, देवा मड़कम ऊर्फ मधु ( 32) निवासी पेद्दाधरमावरम पटेलपारा थाना पामेड़, रामा पूनेम ऊर्फ टक्का ( 30) निवासी चिन्नागेलुर नदीपारा थाना तर्रेम, हुंगा माड़वी ऊर्फ कटटी (19 ) निवासी धरमावरम पटेलपारा थाना पामेड़, जिला बीजापुर शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में माओवादी कैडर के छोटे-बड़े 189 नक्सलियाें ने सरेंडर किया था, जबकि 58 नक्सलियाें के मारे जाने के 503 नक्सलियों के गिरफ्तार होने से नक्सली संगठन कमजोर होते जा रहे हैं। वहीं वर्ष 2025 में अब तक 40 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जबकि 101 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। 56 नक्सली अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए हैं।