मुंबई, 08 अप्रैल । वसई के वालीव इलाके में स्थित महेश अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में पुलिस ने छापा मारकर करीब 11 करोड़ 58 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस मामले की छानबीन वालीव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस कर्मी ने मंगलवार को बताया कि वालीव इलाके में ड्रग रखे जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर सोमवार को पुलिस ने महेश अपार्टमेंट के तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित दो फ्लैटों में छापा मारकर भारी मात्रा में ड्रग जब्त की है। यहां बरामद ड्रग की कीमत 11 करोड़ 58 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद ड्रग पालघर जिले में बिक्री की जाने वाली थी।