मुंबई, 12 दिसंबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर अमरावती, भिवंडी और संभाजीनगर इलाकों में छापेमारी करके आतंकी संगठनों से जुड़े तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन तीनों पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में रहने का आरोप है। एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है।

एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस की छापेमारी के दौरान भिवंडी से कामरान अंसारी को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की है कि एनआईए ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल कई लोगों की पहचान की थी, जिन पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से उनके उद्देश्यों, उनके संबंधों के कारणों, संभावित साजिशों और अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

एनआईए की यह कार्रवाई दो महीने पहले गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शेख सुल्तान सलाहुद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी की निशानदेही पर की जा रही है। संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संदिग्धों पर लोगों को कट्टरपंथी बनाने, आतंकवादी प्रचार फैलाने और युवाओं को जेईएम से जुडऩे के लिए प्रेरित करने का आरोप है। जांच से पता चला कि पकड़े गए संदिग्ध भारत में युवाओं को हिंसक आतंकवादी हमले करने के लिए उकसाने का काम कर रहे थे।