नई दिल्ली, 10 जनवरी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2010 में केरल में प्रोफेसर की हथेली काटने के मामले में मुख्य आरोपित सावद को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। यह पिछले 13 साल से फरार था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था।

एनआईए के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को केरल के कन्नूर के मट्टनूर से गिरफ्तार किया गया। एनआईए के मुताबिक आंतरिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का उपहास करने के लिए इडुक्की में प्रोफेसर टीजे जोसेफ की हथेली काट दी गई थी।

सावद 2010 में प्रोफेसर टीजे जोसेफ की हथेली काटकर हत्या करने के प्रयास के मामले में मुख्य आरोपित है। इस मामले में 10 जनवरी, 2011 को उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था, जो देश में ऐसी घटनाओं में से एक थी।