पूर्वी सिंहभूम, 13 सितंबर ।  आजादनगर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी में शुक्रवार  देर शाम  स्नेहा कुमारी ने अपने ससुराल में आत्मदाह करने का प्रयास किया था। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे उपचार के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर स्नेहा ने इतना बड़ा और दर्दनाक कदम क्यों उठाया। जानकारी के अनुसार, स्नेहा की शादी महज छह माह पहले ही शुभम सिंह नामक युवक से हुई थी, जो पेशे से ट्रांसपोर्ट का काम करता है। घटना के वक्त शुभम घर पर मौजूद नहीं था, वह काम से रांची गया हुआ था।

पड़ोसियों ने बताया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर कहा-सुनी होती रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं विवादों से आहत होकर स्नेहा ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।