बशीरहाट, 27 अप्रैल ।उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बशीरहाट के धान्यकुरिया जमींदारबाड़ी में रविवार सुबह
आम के बगीचे में  नवजात बच्ची मिली ।
सूत्रों के अनुसार, बशीरहाट के मटिया पुलिस स्टेशन के धन्यकुरिया ग्राम पंचायत में साव जमींदार के आम के बगीचे में रोजाना की तरह रविवार सुबह भी स्थानीय निवासी टहलने गए। वहां कुछ लोगों ने शिशु के रोने की आवाज सुनी । पहले तो लोगों ने इसे अनदेखा किया लेकिन कुछ देर बाद जब चिल्लाना बंद नहीं हुआ तो बगीचे में मौजूद लोगों ने खोजबीन शुरू की। अंतत: वहां कपड़े के एक बंडल में शिशु को पड़ा हुआ देखा। स्थानीय लोगों ने मटिया थाने को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नवजात को बरामद कर धान्यकुरिया ग्रामीण अस्पताल में भेजा। वहां से चिकित्सकों ने नवजात को बशीरहाट जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

चिकित्सकों के अनुसार, नवजात के शरीर और चेहरे पर कई जख्म के निशान हैं।

वह नवजात बच्ची को किसने वहां छोड़ा पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। आस-पास के इलाकों में भी खोजबीन शुरू कर दी गई है।