काठमांडू, 28 मई । न्यूजीलैंड के उपप्रधानमंत्री और विदेशमंत्री विस्टर्न पीटर्स का दो दिवसीय नेपाल दौरा आज से शुरू हो रहा है। वह काठमांडू पहुंचने वाले हैं। न्यूजीलैंड के तरफ से उपप्रधानमंत्री के स्तर पर यह पहला सरकारी दौरा है।

वह नेपाल की विदेशमंत्री डॉ. आरजू राणा के निमंत्रण पर आ रहे हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। विदेश सचिव अमृत राई ने बताया कि न्यूजीलैंड के उपप्रधानमंत्री की राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से शिष्टाचार मुलाकात तय है। इसके अलावा विदेशमंत्री आरजू राणा देउवा के साथ शाम को द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है। न्यूजीलैंड के उपप्रधानमंत्री आज हेलीकॉप्टर के जरिए माउंट एवरेस्ट का दौरा करने वाले हैं। गुरुवार को ही उनके वापस जाने का कार्यक्रम है।