
कोलकाता, 18 अगस्त । बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब मजबूत होकर गहरा निम्न दबाव बनने की ओर है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह लगभग 8:30 बजे यह निम्न दबाव उत्तर-पश्चिम खाड़ी में आंध्रप्रदेश और ओडिशा के तट से कुछ पूर्व दिशा में बना। सोमवार को यह पश्चिम बंगाल के करीब पहुंच गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार तक यह प्रणाली और मजबूत होकर ओडिशा–आंध्रप्रदेश सीमा के पास भू-भाग में प्रवेश करेगी। हालांकि यह गहरा निम्न दबाव सीधे बंगाल को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन इससे उठने वाली नमी और बादल दक्षिण बंगाल के जिलों तक पहुंचेंगे। इसके चलते गुरुवार तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस निम्नचाप के बाद बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में फिर से एक चक्रवातीय परिसंचरण बनने की आशंका है, जिससे सप्ताह के अंत तक बारिश तेज हो सकती है।
जुलाई में जहां दक्षिण बंगाल में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई थी, वहीं अगस्त में अब तक बारिश काफी कम रही है। एक अगस्त से 17 अगस्त तक कोलकाता में केवल 152 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य औसत 372.1 मिमी है। यानी शहर को अभी तक केवल 41 फीसदी बारिश मिली है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा निम्न दबाव इस कमी को पूरा नहीं कर पाएगा, लेकिन सप्ताहांत का संभावित चक्रवातीय बारिश इस कमी को कुछ हद तक कम कर सकता है।
मौसम वैज्ञानिक रविंद्र गोयनका ने कहा कि ओडिशा–आंध्रप्रदेश का निम्न दबाव नहीं, बल्कि सप्ताहांत का चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण बंगाल में ज्यादा बारिश ला सकता है और कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया और झाड़ग्राम में गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। मंगलवार को दक्षिण बंगाल के 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। बुधवार को कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम में बारिश की तीव्रता बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 22 और 23 अगस्त को दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 22 अगस्त को मुर्शिदाबाद, नदिया, पूर्व बर्धमान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना में और 23 अगस्त को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम तथा बांकुड़ा के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।