नई दिल्ली, 27 मई । रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास के दौरान बंद नहीं किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया के कुछ वर्गों ने इस आशय का समाचार दिया है कि पुनर्विकास कार्य के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। इसलिए इस बारे में आम जनता को जागरूक करना जरूरी हो गया है।मंत्रालय ने अपने ताजा बयान में ऐलान किया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कभी बंद नहीं होगा।

बयान के अनुसार जब किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होता है तो आवश्यकतानुसार कुछ ट्रेनों को डायवर्ट अथवा रेगुलेट किया जाता है। ट्रेनों के ऐसे परिवर्तन और विनियमों के बारे में जानकारी पहले ही सार्वजनिक कर दी जाती है।