हुगली, 22 सितंबर।डानकुनी टाउन तृणमूल कांग्रेस के नव-नियुक्त युवा अध्यक्ष जियारुल आकन को लेकर पार्टी के भीतर विवाद शुरू हो गया है। डानकुनी नगरपालिकाके 18 नंबर वार्ड के पार्षद सूर्य दे ने रविवार शाम जियारुल पर गंभीर आपराधिक आरोप लगाते हुए कहा कि वह “क्रिमिनल” हैं और रोज़ाना बार में जाना उनकी आदत है।
सूर्य दे ने सवाल उठाया कि जियारुल ने कभी राजनीति नहीं की, फिर उन्हें युवा अध्यक्ष कैसे बना दिया गया। उनका दावा है कि यह पद आई-पैक की रिपोर्ट के आधार पर मिला है।
सूर्य दे ने कहा, “जियारुल आकन को युवा अध्यक्ष के पद से हटाना होगा। वह एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, एक से अधिक महिलाओं से संबंध रखता है और उसका असली काम कबाड़ उठाना और बार में जाना है। अगर पार्टी मुझे निकाल भी देती है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन जियारुल को अध्यक्ष स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने आशंका जताई कि उनके इस विरोध के कारण उन्हें हत्या की साजिश का शिकार होना पड़ सकता है।
डानकुनी नगरपालिका के 4 नंबर वार्ड के पार्षद हसन मंडल ने भी सूर्य दे का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनावों में जियारुल को उन्होंने कभी तृणमूल के साथ काम करते नहीं देखा। उल्टा, वह विपक्ष को मजबूत करने के लिए लाखों रुपये खर्च करता था। हसन मंडल ने आरोप लगाया कि जियारुल को पुलिस ने कई बार बार के बाहर से गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जियारुल आकन ने कहा, “एक परिवार में रहते समय कभी-कभी अशांति होती है। सूर्य मेरे बड़े भाई जैसे हैं, भाई-भाई के रिश्ते में सब ठीक हो जाएगा। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे निभाऊंगा।”
वहीं भारतीय जनता पार्टी श्रीरामपुर सांगठनिक जिले के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने सोमवार सुबह ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस ने अपने अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति को आगे बढ़ाते हुए जियारुल को डानकुनी टाउन युवा टीएमसी का अध्यक्ष बनाया है। यदि जनता ने अगले चुनाव में ममता बनर्जी को नहीं हटाया तो वे पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बना देंगी।
—————
